9 एशियाई शेरों में मिला डेल्टा वैरिएंट | Delta Variant in Asiatic Lions in Chennai Zoological Park

2021-07-07 722

कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी जानलेवा है। मई में चेन्नई के अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क में संक्रमित मिले एशियाई शेरों में जीनोम सीक्वेंसिंग से डेल्टा वैरिएंट की मौजूदगी का पता चला है। देश में पहली बार नौ एशियाई शेरों में यह वैरिएंट मिला है।